रामगढ़वा/मुकेश कुमार
पूर्वी चम्पारण(रामगढ़वा):-रामगढ़वा थाना क्षेत्र के स्थानीय रामगढ़वा बाजार में दिन पे दिन चोरी थम नही रही है।रामगढ़वा बाजार के रामजानकी मंदिर में आज सुबह 6 बजे मंदिर से एक बाला जी का मूर्ति,दान पात्र की रुपया(लगभग आढ हजार रूपया)चोरी हुआ।रामजानकी मंदिर के पंडित रामसागर दास ने बताया कि मलाही टोला के निवासी-टिमन सहनी के पुत्र अंकित कुमार ने मंदिर में दो-चार दिन से आना-जाना लगा लगा था,पुछने पर पंडित को कहा मेरा मंदिर है।कल रात्री में मंदिर में सोया था,चार बजे सुबह देखा कि बाला जी का मूर्ति व दान राशी लगभग आठ हजार रुपया गायब थी।तुरंत आस-पास के लोगो को जानकारी दिया,मौके पर चोर आरोपी के घर से बाला जी की मुत्ति बरामद हुई।
ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना मिलते ही चोर आरोपी को गिरफ्तार किया।समाचार लिखने तक कोई कारवायी नही हुई।पुष्टि करते थानाध्यक्ष-राजेश कुमार ने बताये चोर आरोपी से पुछताछ की जा रही है,करवायी कर के न्यायिक हिरासत में भेज दी जाऐगी।आपको बता दे कि पिछले दो-तीन दिन पहले एक ही दिन में एक घर,तीन दुकान की भीषण चोरी हुई थी,अभी तक चोर लापता हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours