कुंदन कुमार/कोटवा

पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में अपराध चरम पर है। व्यवसायियों से रंगदारी मांगना और सरेआम उनकी हत्या कर देना या उनके प्रतिष्ठान पर फायरिंग कर देना अपराधियों के लिए बांये हाथ का खेल बन गया है। इसी कड़ी में सोमवार की रात  अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को मौत के घाट उतार कर पुलिस-प्रशासन को कड़ी चुनौती दे डाली। रात्रि करीब दस बजे शहर के छतौनी चौक के समीप ढाका रोड में एके 47 जैसे अत्याधुनिक हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने एक किराना दुकानदार इन्द्रजीत जायसवाल को गोलियों से भुन दिया। अपराधियों द्वारा की गयी ताबड़तोड़ फायरिंग में राजू किराना स्टोर्स के मालिक इन्द्रजीत की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। अबतक मिल रही जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सात राउंड फायरिंग की है।
घटना स्थल पर अपराधियों ने पर्चा भी फेंका है। पर्चे पर दीपक पासवान जिंदाबाद लिखते हुए इस हत्याकांड की जिम्मेवारी लेने की भी बात लिखी हुई है। घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची छतौनी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने घटना स्थल से 3.15 बोर का तिन खोखा बरामद किया है।अन्य थानों के सहयोग से छतौनी पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। किराना व्यवसायी इन्द्रजीत जायसवाल की हत्या के बाद शहर के व्यवसायी सहमे हुए हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours