पटना, सनाउल हक़ चंचल-

 बिहार के समस्‍तीपुर जिले में एक सिरफिरे आशिक ने पहले स्‍कूल जाते वक्‍त दोस्‍तों के साथ मिलकर अगवा कर लिया। उसे दो दिन तक बेहोश कर बंधक बनाये रखा। इसके बाद भी जब लड़की शादी को तैयार नहीं हुई तो लड़के ने उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया।

प्राप्‍त सूचना के अनुसार, बरौनी- समस्तीपुर रेलखण्ड पर बुधवार की सुबह करीब 9 बजे दलसिंहसराय के 35 नंबर गुमटी के पास बेहोशी की हालत में किसी अज्ञात लड़की को देख स्थानीय लोगों ने रेल पुलिस के साथ साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुचीं रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लड़की को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहा लड़की का इलाज जारी है। अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद होश मे आने पर लड़की ने अपना नाम काजल खातुन,  पिता एजाजुल हक ग्राम-मेहदी नगर बनकट थाना-बरुराज जिला-मुजफ्फरपुर बताया हैं। उसके पास सुगौली से  मुजफ्फरपुर का रेल टिकट मिला है।

लड़की ने बताया कि गांव के ही अजाबुल का बेटा अपने कुछ साथी के साथ 2 जुलाई को मुझे कोचिंग जाने के दौरान शादी के लिए अपहरण लिया जिसके बाद रूमाल में कुछ सुंघाकर बेहोश किया। जिसके बाद मुझे एक कमरे में बंद कर लापता रखा।

इसके बाद वह कोर्ट मैरेज के लिए ट्रेन में बैठाकर कही ले जा रहा था। लेकिन मैं शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। इस बात पर उसने मुझे ट्रेन से फेक दिया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है।             
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours