रामगढ़वा/मुकेश कुमार

पूर्वी चम्पारण(रामगढ़वा):-रामगढ़वा प्रखंड में नागपंचमी पूजा व महाबीरी झंडा भिन्न-भिन्न स्थानों पर धुम-धाम से मनायी गयी।विशेष बातो को लेकर शुक्रवार सुबह सात बजे भी सभी महाबीरी झंडा के कार्यकात्ताओं ने जुलूस निकाली गयी,जिसमें बच्चे,बुढ़े व्यक्ति के हाथो में लाठी,तलार लेकर जयकार में जय बजरंग बली की जयकार लगाए।संध्या पांच बजे महाबीरी झंडा जूलुस में रामजानकी मंदिर,शंकर मंदिर,हनुमान मंदिर व धागड़ टोली की जुलूस की हजारो की संख्या में मेन रोड से होकर मस्जिद की रास्तो से निकला जो तिलावे नदी के पास मेला में जाकर शांतीपूर्ण से सम्पन्न हुई
महाबीरी झंडा जुलुस की कमान रक्सौल डी.एस.पी-राकेश कुमार की नितृत्व में की गयी।मौके पर उपस्थित पदाधिकारीगण व जनप्रतिनिधि-रक्सौल डी.एस.पी-राकेश कुमार,एस.डी.ओ-श्री प्रकाश कुमार,बी.डी.ओ-जितेन्द्र कुमार,सी.ओ-रविन्द्र कुमार,थाना प्रभारी-राजेश कुमार(सभी ए.एस.आई),चुनचुन कुमार(समाजसेवी),पूर्व मुखिया-अर्जुन प्रसाद,प्रभु प्रसाद(समाजसेवी),सुरेन्द्र प्रसाद,मुखिया-चन्द्रिका प्रसाद,प्रमुख पति-विशाल गुप्ता,मुन्ना मोदी,राजन कुमार,व अन्य लोग मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours