पटना, सनाउल हक़ चंचल-
हेडमास्टर की मनमानी व विभिन्न समस्यओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर मिडिल स्कूल करुआ रूपनी के छात्रों ने एनएच 107 को करुआ मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया।
सोमवार को छात्रों के जाम के कारण यात्रियों व वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में स्थानीय थाना पुलिस के समझाने के बाद जाम टूटा। जानकारी के अनुसार पिछले माह ही स्कूल के हेडमास्टर राम भरोस विद्यार्थी के स्कूल से बिना सूचना गायब रहने पर कार्रवाई की गई है।
इस कारण स्कूल में बच्चों का नामांकन नहीं हो रहा है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में शिक्षा व्यस्था लचर हो गयी है। वहीं एमडीएम की राशि किसके द्वारा निकाली जा रही है इसका पता नहीं है। गुस्साए ग्रामीणों व छात्रों ने सोमवार की सबसे पहले स्कूल के मेन गेट में ताला मार दिया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours