बलिया, बी.के.गुलशन-
बलिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 8 उपरटोला निवासी अशोक सोनी को गत संध्या बलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
ज्ञातव्य हो कि विगत डेढ़ माह पहले अशोक सोनी के बड़े बेटे धीरज कुमार सोनी ने आपसी विवाद के कारण अपने पड़ोसी पर गोली चलाया था । जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने धीरज कुमार सोनी के घर मेंं घुस कर तोड़ फोड़ किया, साथ
ही साथ धीरज कुमार सोनी के कठरे की दुकान को भी पलट दिया। मौके पर पूर्व थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन घटना स्थल पर पहुँचे तब तक अपराधी धीरज कुमार सोनी व उसके पिता अशोक सोनी सभी घर छोड़कर फरार थे।
वहींं जब धीरज कुमार सोनी के दुकान के अंदर देखा गया तो चाकू, तलवार कट्टा (दविया) आदि खतरनाक चीजें मिलीं।
लोगों का कहना है कि धीरज कुमार सोनी चोरी एवं ट्रेन मेंं लूटपाट जैसी घटना को अंजाम देता है। जिसमें इसके पिता अशोक सोनी भी सहयोग करते है।जिससे समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बलिया थाना में बेटे के साथ पिता पर भी मामला दर्ज था।
दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours