पटना, सनाउल हक़ चंचल-

बिहार के नवादा जिले के नगर थाना अन्तर्गत न्यू एरिया मुहल्ले में बीते देर रात 15 वर्षीय लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने आज बताया कि मृतका का नाम पूजा कुमारी है. वह वारसलीगंज के नारोमुरार गांव निवासी और दिवंगत रामजी सिंह की पुत्री है।

उन्होंने बताया कि पूजा कई वर्षो से अपनी मां, भाई और अन्य बहनों के साथ से न्यू एरिया मुहल्ले में एक किराये के मकान में रह रही थी. उन्होंने बताया कि उसने कल शाम एक शादी समारोह से लौटने के बाद आत्महत्या की।

अंजनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours