रामगढ़वा/पूर्वी चंपारण:- प्रखण्ड के नरिरगिर चौक पर अहले सुबह ट्रक की ठोकर से एक 45 वर्षीय आदमी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृत व्यक्ति कोहरा टोला निवासी बलदेव पंडित है। ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। घटना की सुचना मिलते ही रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजेश कुमार बल के साथ पहुँच लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटवा कर शव अपने कब्जे में कर लिए।।मृत व्यक्ति का भाई सहदेव पंडित बताते हैं कि हमलोग इलाज के लिए रक्सौल जाने के लिए चौक पर गाड़ी के इंतेजार में थे। थोड़ी देर बाद बलदेव किसी आवश्यक कार्य के लिए NH28A के पूरब साइड में खड़ा था कि रामगढ़वा की तरफ से आ रही टैंकर ने रौंद दिया। टैंकर नम्बर NL 02 N 6925 है जो कलकत्ता का बता जा रहा है।ट्रक को भी पुलिश ने शोभा टोला के नजदीक पकड़ कर जब्त कर लिया है। वही पत्नी सिया देवी का रो रोकर बुरा हाल है।
रामगढ़वा/पूर्वी चंपारण:- प्रखण्ड के नरिरगिर चौक पर अहले सुबह ट्रक की ठोकर से एक 45 वर्षीय आदमी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृत व्यक्ति कोहरा टोला निवासी बलदेव पंडित है। ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। घटना की सुचना मिलते ही रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजेश कुमार बल के साथ पहुँच लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटवा कर शव अपने कब्जे में कर लिए।।मृत व्यक्ति का भाई सहदेव पंडित बताते हैं कि हमलोग इलाज के लिए रक्सौल जाने के लिए चौक पर गाड़ी के इंतेजार में थे। थोड़ी देर बाद बलदेव किसी आवश्यक कार्य के लिए NH28A के पूरब साइड में खड़ा था कि रामगढ़वा की तरफ से आ रही टैंकर ने रौंद दिया। टैंकर नम्बर NL 02 N 6925 है जो कलकत्ता का बता जा रहा है।ट्रक को भी पुलिश ने शोभा टोला के नजदीक पकड़ कर जब्त कर लिया है। वही पत्नी सिया देवी का रो रोकर बुरा हाल है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours