पटना, सनाउल हक़ चंचल
जहानाबाद । दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लुटेरों ने कैशवैन से 22,32,100 रुपये लूट लिए। यह वारदात जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 स्थित राजाबाजार रेलवे अंडर पास के दक्षिण नया टोला मोहल्ले के पास हुई।

लुटेरे गनमैन की सिर पर पिस्टल सटाकर न सिर्फ रुपये रखे बक्से ले गए बल्कि उसकी बंदूक भी ले गए। हालांकि लुटेरों ने बाद में एक मेडिकल हॉल के पीछे बंदूक फेंक दी।

पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचकर गन मैन वीरेंद्र शर्मा, कैश कैस्टोडियन संजीव कुमार, रवि रंजन कुमार तथा राजेश कुमार सक्सेना से पूछताछ की।

एसपी ने कहा कि गनमैन तथा चालक रमेश कुमार ने बताया कि तीन पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार छह लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया।

सिर्फ एक ही गनमैन था वैन पर

सीएमएस कंपनी की बीआरओ-1 जीबी-1985 नम्बर की कैशवैन से बैंकों के एटीएम में पैसा डाला जाता था। वे लोग पंजाब नेशनल बैंक से पैसे लेने के बाद नया टोला मोहल्ले में एक्सिस बैंक से पैसे लेने आए थे। हमेशा दो गनमैन रहा करते थे, लेकिन आज सिर्फ एक गनमैन ही था।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours