खगड़िया संवादाता,बिहार
खगड़िया : जिले में इन दिनों शराब तस्करी थमने का नाम नही ले रही है। बीते शुक्रवार को नगर थाना द्वारा शहर के बड़ी मस्जिद स्थित कब्रिस्तान से खुदाई कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया था।वही शानिवार को अलौली थाना क्षेत्र से अलौली पुलिस ने एक ऑटो से शराब बरामद किया व वहान को भी जब्त किया था। रविवार अहले शुबह मानसी थाना ने मानसी सैदपुर सड़क से एक सफेद मारुति स्वीफ्ट कार से 192 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।
गाड़ी नंबर बी0आर0 11सी 5113 से पुलिस ने 375 एम.एल. की रॉयल स्टेज ब्रांड की 72 बोतलें, 180 एम.एल. इम्पोरियम ब्लू ब्रांड की 96 बोतलें  और 375 एम.एल. की ब्लू ब्रांड की 24 बोतलें सामिल है।पुलिस ने उक्त वाहन को भी जब्त किया है । सूत्रों से जानकारी मिली है कि  मानसी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। इस तरह लगातार तीन दिनों में पुलिस को बड़ी बड़ी सफलताएं मिली है।
खगड़िया पुलिस अधिक्षक मीनु कुमारी के सख्त निर्देश पर सभी थानों को अलर्ट किया गया था/
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours