पटना, सनाउल हक़ चंचल-
सोनो-चकाई मुख्य मार्ग एनएच 333 के बटिया जंगल की घाटी में स्थित चिरैन पुल पर सोमवार की अहले सुबह ट्रक और टाटा सुमो की टक्कर में 10 कांवरिये घायल हो गए।
सुमो पर सवार बोधगया जिला अंतर्गत तारडीह गांव निवासी मुन्नी देवी, लछमनियां देवी, सुमंती देवी, संगीता देवी व सुजीत मांझी तथा अजय मांझी गंभीर रूप से घायल हैं। बताया गया कि उक्त सभी लोग बाबा धाम देवघर से पूजा कर टाटा सुमो पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे तभी अचानक चिरैन पुल के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे एक 10 चक्का ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिस कारण सुमो वाहन कांवरियों सहित 20 फीट नीचे पुल में जा गिरा और सुमो पर सवार सभी कांवरिया बम गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों कि मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सोनो भेज दिया गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सोनो पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर थाना लेकर चले गए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours