निरंजन सिंह,मोतिहारी
पूर्वी चंपारण(बिहार):-पिपराकोठी थाना क्षेत्र के पिपरा कोठी बाजार के सामने फ्लाईओवर NH 28 पर मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहे शीत बसंत बस संख्या BR06 PB 3096 से पिपरा कोठी थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव के लाल मोहम्मद मियां का पुत्र अली खान नंबर BR 05R3255मोटरसाइकिल से बस में जोरदार टक्कर हुआ जिससे मोटर साइकिल सवार अली खान का घटनास्थल पर ही मौत हो गई साथ ही बस इतना ही गति से जा रही थी कि मोटरसाइकिल को करीब 20 मीटर की दूरी पर घसीटते हुए जब तक की बस का चक्का आवाज नहीं हुई तब तक गाड़ी को ड्राईवर रुका नहीं वही घटनाक्रम को देखते हुए आक्रोशित लोगो द्वारा बस को क्षतिग्रस्त कर दी गई तथा मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की पहचान भोला कुमार उसको स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग के द्वारा मोतिहारी प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है।
पूर्वी चंपारण(बिहार):-पिपराकोठी थाना क्षेत्र के पिपरा कोठी बाजार के सामने फ्लाईओवर NH 28 पर मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहे शीत बसंत बस संख्या BR06 PB 3096 से पिपरा कोठी थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव के लाल मोहम्मद मियां का पुत्र अली खान नंबर BR 05R3255मोटरसाइकिल से बस में जोरदार टक्कर हुआ जिससे मोटर साइकिल सवार अली खान का घटनास्थल पर ही मौत हो गई साथ ही बस इतना ही गति से जा रही थी कि मोटरसाइकिल को करीब 20 मीटर की दूरी पर घसीटते हुए जब तक की बस का चक्का आवाज नहीं हुई तब तक गाड़ी को ड्राईवर रुका नहीं वही घटनाक्रम को देखते हुए आक्रोशित लोगो द्वारा बस को क्षतिग्रस्त कर दी गई तथा मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की पहचान भोला कुमार उसको स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग के द्वारा मोतिहारी प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours