निरंजन सिंह,मोतिहारी
पूर्वी चंपारण(बिहार):-भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्कसवादी) के बिहार राज्य कमिटी के राज्यव्यापी अह्वावान पर आज पूर्वी चम्पारण जिला पदाधिकारी के समक्ष
जिला किसान कॉंसिल,अखिल भारतीय किसान सभा,भारत की जनवादी नौजवान सभा तथा सीपीआई(एम) पूर्वी चम्पारण जिला कमिटी के बैनर तले सीपीआई(एम) के जिला मंत्री अरविंद कुमार को बिना शर्त रिहा करने समेत अन्य मॉंगो के समर्थन में धरना\ प्रदर्शन किया गया।
धरना सभा को बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष सह सीपीआई(एम) राज्य सचिवमंडल के सदस्य पुर्व विधायक का रामाश्रय सिंह,राज्य किसान कांसिल के कार्यकारिणी सदस्य सह जिला कॉंसिल के मंत्री बंकिम चन्द्र दत्त ,बिहार राज्य कमिटी के सदस्य का ध्रुव त्रिवेदी, का0 रामाशंकर चौधुर ,का0 सुधीर कुमार,का० मुकेश कुमार का० सत्येन्द्र मिश्रा वगैरह ने संबोधीत किया।सभी वक्ताओ ने एक स्वर में बिना शर्त जिला मंत्री की रिहायी की मांग की,रिहायी नहीं होने की स्थिति में जेलगेट मार्च का प्रस्ताव सभा ने पारित किया। सभा की अध्यक्षता साथी राजमंगल प्रसाद ने किया।
पूर्वी चंपारण(बिहार):-भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्कसवादी) के बिहार राज्य कमिटी के राज्यव्यापी अह्वावान पर आज पूर्वी चम्पारण जिला पदाधिकारी के समक्ष
जिला किसान कॉंसिल,अखिल भारतीय किसान सभा,भारत की जनवादी नौजवान सभा तथा सीपीआई(एम) पूर्वी चम्पारण जिला कमिटी के बैनर तले सीपीआई(एम) के जिला मंत्री अरविंद कुमार को बिना शर्त रिहा करने समेत अन्य मॉंगो के समर्थन में धरना\ प्रदर्शन किया गया।
धरना सभा को बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष सह सीपीआई(एम) राज्य सचिवमंडल के सदस्य पुर्व विधायक का रामाश्रय सिंह,राज्य किसान कांसिल के कार्यकारिणी सदस्य सह जिला कॉंसिल के मंत्री बंकिम चन्द्र दत्त ,बिहार राज्य कमिटी के सदस्य का ध्रुव त्रिवेदी, का0 रामाशंकर चौधुर ,का0 सुधीर कुमार,का० मुकेश कुमार का० सत्येन्द्र मिश्रा वगैरह ने संबोधीत किया।सभी वक्ताओ ने एक स्वर में बिना शर्त जिला मंत्री की रिहायी की मांग की,रिहायी नहीं होने की स्थिति में जेलगेट मार्च का प्रस्ताव सभा ने पारित किया। सभा की अध्यक्षता साथी राजमंगल प्रसाद ने किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours