भूषन कुमार
समस्तीपुर/दलसिंहसराय:- दलसिंहसराय शहर के रामश्रय नगर में लगी डीजनी लैंड मेले मे लगी ब्रेक डांस झुला से गिरकर एक साढ़े तीन वर्षीय बालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना लगभग आज शाम 7.30 बजे की हैं। घायलो को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलो की पहचान चकबहाउदीन निवासी शहाब फरीदी उम्र 36 वर्ष पिता मसूद आलम, उनके पुत्र साढ़े तीन वर्षीय मिसवाह एवं वासिफ फरीदी उम्र 17 वर्ष पिता मंजूर आलम के रूप के रूप में किया गया।
बताया जाता हैं कि ब्रेक डांस झुला का एक ट्राली जिसमे ये तीनो बैठे थे अचानक टूट गया। जिससे फेका जाने से ये तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सक के अनुसार सबसे गंभीर स्थिति शहाब फरीदी की है। चिकित्सक ने बताया कि उन्हें हेड इंजुरी हैं एवं बाया कान जो कि आधा कट चुका हैं,जिसे स्टिच दिया गया हैं। बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय रेफर किया गया हैं।
मेला में अचानक हुई इस हादसे के कारण पूरा अफरा- तफरी मंच गयी देखते ही देखते वहा लोगों की भीड़ उमड़ गई। मगर घायलो के सहयोग में झूला व्यवस्था एवं जनता की ओर से कोई सहयोग न मिल सका। इस परिस्थिति में घायल कराहते हुए सड़क पर आकर किसी तरह रिक्शा से निजी अस्पताल पहुँचे। सूचना मिलते ही परिजन निजी अस्पताल में पहुँच गए।जहाँ उनकी चिकित्सा चल रही हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours