बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम आज दोपहर यानी 22 जून को दोपहर 1 बजे जारी करेगा. बोर्ड अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि कर दी है.

गौरतलब है कि पहले खबरें आ रही थीं कि बोर्ड मंगलवार को नतीजे जारी करेगा. पर बाद में रिजल्‍ट टाल दिए गए. खबरों की मानें तो बोर्ड इस बार कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहता है और इसीलिए वह हर टॉपर की खुद ही जांच-पड़ताल कर रहा है. वेरिफिकेशन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है और आज रिजल्‍ट जारी किए जाएंगे.

रिजल्‍ट जारी होने के बाद इसे BSEB Bihar board की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा.

गौरतलब है कि कुछ सप्‍ताह पहले ही बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट जारी किया गया था. पिछले साल की तरह इस साल भी रिजल्‍ट में कई अनियमितताएं सामने आईं.

इसके बाद लगातार तीसरे साल चीटिंग और अनियमितताओं के मुद्दे पर तमाम आलोचनाओं का सामना करने वाले बिहार बोर्ड के अध्ययक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि हम रूपरेखा पर काम कर रहे हैं और चीजें अपने एडवांस स्टेज में हैं.

रिजल्ट की गड़बड़ि‍यों को दूर करने के लिए बिहार बोर्ड ने किए कई बड़े ऐलान

इस बार बोर्ड की कोशिश होगी कि सब कुछ फुलप्रूफ हो. बता दें कि राज्य में 17 लाख छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी है. पिछले साल 10वीं के परिणाम 29 मई को जारी कर दिए गए थे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours